इन 20 Wallpapers को लगाने के बाद आपके पापा को भी नहीं पता लगेगा कि मोबाइल स्क्रीन टूट गयी है
NOKIA के की-पैड वाले फोन्स की बात ही अलग थी, वो चाहे कितनी बार भी गिर जाएं लेकिन ज़िंदा रहते थे. पर आज लोगों में मोबाइल की स्क्रीन टूटने का खौफ़ रहता है. जब किसी के हाथ से मोबाइल गिरता है, तो उसकी सांसें एक मिनट के लिए ज़रूर तेज़ हो जाती हैं. और हां, वो तब ही नॉर्मल होती है जब फोन गिरने के बाद भी बिलकुल ठीक से चल रहा होता है. खैर, कुछ लोग इतने खुशकिस्मत नहीं होते कि उनका मोबाइल गिरने के बाद सही सलामत रहे. मोबाइल के गिरने पर अगर नुकसान होता है तो उसकी स्क्रीन को, इसलिए बाज़ार में ऐसी कई चीज़ें आ गई हैं जो मोबाइल की स्क्रीन को सुरक्षित रखने का काम करती हैं. जैसे ‘Tempered Screen Guard’. इसे स्क्रीन पर लगाने के बाद लोग बेफ्रिक हो जाते हैं, क्योंकि अगर फोन गिरता भी है तो स्क्रीन गार्ड टूटेगा न कि आपके मोबाइल की स्क्रीन. खैर, हम आपको यहां 20 नि:शुल्क तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद कोई ये नहीं जान पाएगा कि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूटी है.
ConversionConversion EmoticonEmoticon