आश्चर्य चकित करने वाली तकनीकें और कुछ रोचक तथ्य
Technology ने हमारे Life को बदल कर रख दिया है, कुछ Technology हमारे बहुत काम की होती हैं और कुछ नहीं, कुछ हमेशा टिकी रहती है, और कुछ समय बाद बदल जाती हैं, Gadgets Developers हमेशा कुछ न कुछ नया करने में लगे रहते है, ऐसी ही कुछ तकनीकें और उनके पीछे के फैक्ट का कलैक्टशन प्रस्तुत है -
क्या है रेटिना डिस्प्ले तकनीक
आज कल laptop, tablet या Smart Phone का प्रचलन इतना बढ गया है कि हम सारे दिन इनमें व्यस्त रखते हैं, मतलब सीधा सीधा यह है कि हमारी ऑखें भी व्यस्त रखती है, जिससे हमारी ऑखों को तरह-तरह की परेशानी भी हो जाती हैं, चूकिं इन सभी प्रकार के Gadgets की स्क्रीन की तीखी रोशनी सीधे हमारी ऑखों को नुकसान पहॅुचाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए - आगे पढें
थ्री डी प्रिन्टर से कुछ भी बनाइयें
आप दुकान को कोइ मूर्ति पंसद करने गये और वह बहुत मॅहगी है, बस उसे Internet से Download कीजिये और 3d Printer से प्रिन्ट कमाण्ड दे दीजिये, कुछ ही समय में आपकी मनपसंद मूर्ति तैयार होकर आपके हाथ में होगी, यानी किसी भी सामान को दुकान से खरीदने के बजाय Print कर लो - आगे पढें
गूगल ग्लास आपको बनायेगा स्मार्ट
Google हमेशा से ही कुछ नया करने के लिये प्रख्यात है, नित नये innovative और useful प्रयोग करना गूगल की विशेषता बन गयी है, ऐसा ही एक innovative और useful प्रोडक्ट गूगल हाल में लॉच करने जा रहा है जिसका नाम है गूगल ग्लास तो आइये जानते हैं, गूगल ग्लास की विशेषताओं के बारे में और साथ में यह भी जानते हैं यह हमारे लिये किस प्रकार उपयोगी साबित होगा। आगे पढें
हार्डडिस्क के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें
आज के समय की हार्डडिस्क जो हमारे कम्प्यूटर को प्रमुख स्टोरेज है, जो आज हमारे लिये बडी आसानी से उपलब्ध है, यह कैसे अस्तित्व में आयी, इसे कैसे बनाया गया, पहली हार्डडिस्क का वजन कितना था, दुनिया की पहली Hard disk drive के निर्माता कौन थे, आगे पढें
वह गैजेट जिनकी जगह आपके फाेन ने ले ली
Technology हमेशा ही हमारे जीवन को बदलती रही है, लेकिन साथ में खुद में भी बदलाव करती रही है। यही कारण है कि एक समय में हमारे रोजाना के जीवन का हिस्सा बनने वाले Equipment कब गायब हो गये हमें पता ही नहीं चला। इसमें से कई Equipment के हमारे जीवन से गायब होने का कारण है, आज के दौर के Smart Phone and Tablet PC आगे पढें -
ConversionConversion EmoticonEmoticon