इंटरनेट डेटा को बचाने का यह रहा जुगाड़

इंटरनेट डेटा को बचाने का यह रहा जुगाड़


मोबाइल पर इंटरनेट शायद ही कभी अनलिमिटेड होता है। अगर आप प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो कई बार मोबाइल डेटा लिमिट महीना पूरा होने के पहले ही खत्म हो जाता है। अगर उसके बाद आप बिना रिचार्ज डेटा सर्विस इस्तेमाल करने का सोचेंगे तो महीने के अंत में भारी चपत लग सकती है।
कई बार मोबाइल के हॉटस्पॉट फीचर को इस्तेमाल करने के कारण भी डेटा खत्म हो जाता है। स्मार्टफोन या टैबलेट पर अगर आप बहुत ज्यादा वीडियो देखते हैं तो आपका डेटा काफी इस्तेमाल होता है। वीडियो के हाई डेफिनिशन या एचडी होने पर डेटा और भी ज्यादा लगता है।

एंड्राइड स्मार्टफोन में डेटा के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए एक टूल होता है। स्मार्टफोन की'सेटिंग' में जाकर 'डेटा यूसेज' चुनिये। जब डेटा सर्विस ऑन हो तो आप उसकी सीमा तय कर सकते हैं जिसके बाद आपको स्मार्टफोन सचेत कर देता। उसके लिए 'सेट मोबाइल डेटा लिमिट' को चुन लीजिए।

कई ऐप आपके डेटा को कंप्रेस करने में मदद करते हैं जिससे आपके डेटा का खर्च कम हो जाता है। एंड्राइड के लिए ये (www।makeuseof।com/tag/the-amount-of-mobile-data-wasted-by-ads-is-utterly-insane) ब्राउजर आपके ब्राउजिंग की रफ्तार बढ़ाता है क्योंकि वो डेटा को कंप्रेस कर देता है। इसमें विज्ञापन ब्लॉक करने का भी फीचर है। अगर आप क्रोम ब्राउजर नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये बढ़िया विकल्प है।

ओनावो एक्सटेंड (https://play।google।com/store/apps/details?id=com।onavo।android।onavoics) भी आपको डेटा के इस्तेमाल को कम करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी समय ये चेक कर सकते हैं कि आपने कितना डेटा इस्तेमाल किया है। साथ में ये भी जानिये कि आपने कितना डेटा सेव किया।

एंड्राइड पर आपको कई वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन वाले ऐप भी मिल जाएंगे जो डेटा के खर्च को कम करने में मददगार होते हैं। वीपीएन वाले ऐप से आप जो भी वेबसाइट पर जाएंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा। 

और अगर उसके बाद भी आपके डेटा पर आप काबू नहीं पा रहे हैं तो कोशिश कीजिये कि वाई फाई का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। अगर घर के बाहर हैं तो मोबाइल डेटा को ऑफ रखिये और सिर्फ समय समय पर उसे ऑन कीजिये। जब आप ऐसा करेंगे तो जो भी ऐप स्मार्टफोन पर हैं वो हर समय डेटा का इस्तेमाल आपके खर्च पर नहीं कर सकेंगे। इससे भी डेटा की बचत होगी।

Previous
Next Post »