अब आप जो चाहते है बह आपका पीसी बोलेगा

अब आप जो चाहते है बह आपका पीसी बोलेगा







यहाँ विंडोज की छोटी सी एक मजेदार सुविधा है, जिससें आप आपके कम्प्युटर में जो शब्द टाइप करेंगे वे वो बोलेगा | इस ट्रिक के लिए विंडोज में एक स्क्रिप्ट बनाए, जीससे कम्प्युटर मे टाइप किए हुए शब्द आपका कम्प्युटर बोलेगा |

इस प्रक्रिय का पालन करें:
  • एक नोटपैड फाइल ओपन करें और निचे दिए गए कोड को पेस्ट करें |
  • Dim Message, Speak
  • Message=InputBox("Enter Your Text","Speak")
  • Set Speak=CreateObject("sapi.spvoice")
  • Speak.Speak Message

इस नोटपैड फाइल को Speak.vbs नाम से सेव्ह करे |इस फाइल को डबल क्लिक करके रन करे |अब एक नई विंडो आएगी, यहां कुछ टेक्ट टाइप करे और Ok को क्लिक करें |अब आपका काम्प्युटर यह टाइप किए शब्द बोलेगा |
यह vbs फाइल विेंडोज के सभी संस्करणों मे रन होती है, जीसमें Windows XP, Windows Vista, Windows 7 and Windows 8 शामील है |

Previous
Next Post »