भारत में लॉन्च हुआ फेस-लॉक फीचर वाला 'प्राइवेसी नाइट' ऐप
चीन मोबाइल इंटरनेट की विशाल कंपनी अलीबाबा समूह ने बुधवार को 'प्राइवेसी नाइट' ऐप लांच किया, जो भारत का पहला फेस-लॉक फीचर से युक्त सुरक्षा ऐप है।
इस ऐप की मदद से उपभोक्ता अपने सुरक्षित ऐप को केवल एक सेंकेड में सेल्फी के इस्तेमाल से खोल सकते हैं।
अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की एंड्रायड मार्केटप्लेस पर उपलब्ध 9ऐप्स के कंट्री मैनेजर एब्राहिम पोपट ने एक बयान जारी कर बताया, "लोग जिस तरह से अपनी निजता का ध्यान रखते हैं, फेसलॉक ऐप उसे बदलकर रख देगा। यह फिंगरप्रिंट लॉक के ईजाद के बाद दूसरी सबसे बड़ी चीज है। अब फेसलॉक का जमाना है।"
'प्राइवेसी नाइट' एक सेंकेंड में काम करता है और यह यूजर को लॉक के पैटर्न और नंबर को याद रखने के झंझट से मुक्ति दिलाता है। इस ऐप का फेसलॉक और ब्लिंक डिटेक्सन सेटिंग चेहरा को पहचानने में 99,47 फीसदी सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि 'प्राइवेसी नाइट' अन्य किसी ऐप के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इसमें ली गई सूचना प्रयोक्ता के मोबाइल में ही रहती है और कहीं भेजी नहीं जाती।
इस ऐप की मदद से उपभोक्ता अपने सुरक्षित ऐप को केवल एक सेंकेड में सेल्फी के इस्तेमाल से खोल सकते हैं।
अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की एंड्रायड मार्केटप्लेस पर उपलब्ध 9ऐप्स के कंट्री मैनेजर एब्राहिम पोपट ने एक बयान जारी कर बताया, "लोग जिस तरह से अपनी निजता का ध्यान रखते हैं, फेसलॉक ऐप उसे बदलकर रख देगा। यह फिंगरप्रिंट लॉक के ईजाद के बाद दूसरी सबसे बड़ी चीज है। अब फेसलॉक का जमाना है।"
'प्राइवेसी नाइट' एक सेंकेंड में काम करता है और यह यूजर को लॉक के पैटर्न और नंबर को याद रखने के झंझट से मुक्ति दिलाता है। इस ऐप का फेसलॉक और ब्लिंक डिटेक्सन सेटिंग चेहरा को पहचानने में 99,47 फीसदी सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि 'प्राइवेसी नाइट' अन्य किसी ऐप के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि इसमें ली गई सूचना प्रयोक्ता के मोबाइल में ही रहती है और कहीं भेजी नहीं जाती।
ConversionConversion EmoticonEmoticon