Android Mobile Tips and Tricks in Hindi

Android Mobile Tips and Tricks in Hindi
Tatkal Ticket Booking or Train Reservation To Book Food, Everything Will Be Done In These Best Free 6 Android Apps
IRCTC Android apps and Railway apps for Android can be very useful for train ticket booking, Tatkal ticket booking, PNR status, train running status, train route and reservation. IRCTC Android apps will help you to book tickets.

जैसे कि इस डिजिटल दुनिया में एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की मांग आवश्यक तौर पर बढ़ रही है, एंड्राइड फोन यूजर्स के हाथों में कई एक्टिविटी आ गयी हैं| इन एक्टिविटीज में ट्रैवल एक्टिविटीज भी शामिल हो गयी हैं, जिसमें सीट बुक करना, PNR स्टेटस चेक करना, खाना बुक करना आदि भी शामिल हो गए हैं| इन कारणों से, कई एंड्रॉइड ऐप्स डेवलपर्स बहुत अधिक ऐप्स बना रहे हैं जिनमें आप इंडियन रेलवे ट्रैवल से जुड़े कई काम आसनी से कर सकते हें|
जो लोग भारतीय रेल से अक्सर ट्रैवल करते हैं और उन्हे हमेशा उनकी बुकिंग या ट्रेन का शेड्यूल चेक करना होता हैं, उनके लिए यह ऐप्स काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं| इसका मतलब यह है कि अब इन कामों के लिए किसी वेबसाइट को विजिट देने कि जरूरत नहीं हैं, क्योकि अब आपको अपने पीएनआर स्टेटस, ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन रूट, रिजर्वेशन आदि की जानकारी अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर ही मिल जाएगी| इसी वजह से रेलवे ऐप्स बहुत उपयोगी होते हैं और लोगों के बीच भी बहुत लोकप्रिय भी हो रहे हैं।
तो, आज मैंने ऐसे 6 बेस्ट फ्री एंड्रॉइड ऐप्स कि लिस्ट बनायी हैं जो तत्काल रिजर्वेशन से लेकर ट्रेन में खाने की बुकिंग तक में आपकी मदद कर सकते हैं।


1) IRCTC Connect:
IRCTC Connect यह आईआरसीटीसी का ऑफिशियल ऐप है। इसके जरिए आप रेलवे टिकट बुक करने और रिजर्वेशन स्टेटस चेक करने के अलावा, ट्रेन रूट, टिकट की अवेलेबिलिटी, कैंसलेशन, रिसेंट हिस्ट्री और बहुत कुछ चेक कर सकते हैं| इसके साथ ही इस ऐप में आप नए यूजर के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और आगामी यात्रा अलर्ट भी इसमे मिलता हैं|
लेकिन इस ऐप में एक कमी हैं, इस ऐप के जरिए आप सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकतें| शायद इसका उददेश मोबाइल प्लेटफॉर्म के भार को कम करना हैं, क्योकि इस समय भारी संख्या में तात्काल टिकट बुक होते हैं|

डाउनलोड: IRCTC Connect






2) National Train Enquiry System (NTES):
RCTC Connect की तरह यह भी RCTC का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप से अब जनता के लिए बहुत ही आसान हो गया हैं, उनकी ट्रेन की अपेक्षित आगमन और प्रस्थान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना|
इस ऐप के 'Live Station' क्वेरी से आप किसी भी स्टेशन से अगले 2 या 4 घंटों में अपेक्षित आनेवाली या जानेवाली ट्रेनों की लिस्ट पा सकते हैं|
‘Spot Your Train’ से आपकी ट्रेन का रियल टाइम अपडेट मिलता हैं, जिससे आप अपनी ट्रेन को ट्रैक कर सकते हैं|
इन फीचर्स के अलावा यह ऐप स्टेशनों के बीच ट्रेनों, कैंसिल हुई ट्रेन, रिशेड्यूल ट्रेन, डाइवर्ट ट्रेन की जानकारी भी देता हैं|

डाउनलोड:National Train Enquiry System



3) Rail Yatri- PNR Status & Indian rail info:
चाहे आप एक डेली पैसेंजर, बिजनेस पैसेंजर हो या वेकेशन पर जा रहे हो, भारतीय रेलवे से ट्रैवल करने वाले सभी यात्रियों के पास यह ऐप होना ही चाहिए| RailYatri ने भारतीय रेलवे के सबसे बड़े और सबसे अपडेट ट्रेन डेटाबेस को मेंटेन किया है।
इस ऐप के जीपीएस आधारित लाइव ट्रेन स्टेटस में लगभग किसी भी ट्रेन की सबसे सटींक रियल टाइम स्टेटस की जानकारी आपको दि जाती हैं, जिसे आप वॉट्सऐप मे माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं|
अगर आपका टिकट वेटिंग पर हैं तो इसका पीएनआर स्टेटस, 15 लाख से अधिक पीएनआर नंबरों के हिस्ट्री के आधार पर आपकी वेटिंग की भावी स्थिति की भविष्यवाणी करता हैं| इससे आपको एक से ज्यादा या तत्काल टिकट खरीदना नहीं पड़ेगा और आपके पैसे भी बचेंगे|
अगर आप वेटिंग लिस्ट में टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो यह ऐप टिकट कन्फॉर्म होने के कितने चान्सेस हैं यह दिखाता हैं, जिससे आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि वेटिंग में टिकट बुक किया जाय या नहीं|
इस ऐप में आप अपनी ट्रेन के ट्रैवल रूट पर किसी भी स्टेशनों के पास मेडिकल इमरजेंसी अस्पतालों की जांच कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह कोच पोजीशन, सीट लेआउट की जानकारी भी देता हैं|
एक बार जब आप अपनी ट्रेन को चक कर इसे अपने फेवरेट के रूप में सेट करते हैं, तो आपको रियल टाइम अपडेटस् और रूट चेंज, कैंसल आदी आपकी ट्रेन से संबंधित अलर्ट देता है।



4) IXIGO Indian Rail Train PNR Status:
यह एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध सबसे व्यापक ऐप्स में से एक है। अगर आप ट्रेवल पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह ऐप आपके पास होना हि चाहिए| इस ऐप में ट्रेवल के लिए जरूरी सलभग सभी फीचर आपको मिल जाएंगे|
इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी अच्छा है। iXiGO पीएनआर स्टेटस ट्रेन से भेजे गए ऑटोमेटिक पीएनआर कन्फर्मेशन एसएमएस पढ़ता है और इसके "my trips" में अपडेट कर देता हैं| एक बार जब यह ऐप एसएमएस पढ़ता हैं, यह रियल टाइम में नियमित रूप से पीएनआर स्टेटस (RAC से to कन्फर्म, कैंसलेशन आदि) अलर्ट भेजना शुरू कर देता हैं| इसके साथ ही अगर ट्रेन में कुछ घंटे का डिले हो रहा हैं तो इसका अलर्ट भी देता हैं, जिसके अनुसार आप योजना बना सकते हैं|
इसके साथ ही इस ऐप से आप हर जगह बजट होटल कि खोज कर सकते हैं और भारत में 23,000 से अधिक सस्ते होटल को कॉल कर सकते हैं।

डाउनलोड:IXIGO Indian Rail Train PNR Status





5) Ticket Jugaad:
आपको जिस ट्रेन से सफर करना वह अगर वेटिंग लिस्ट में हैं, तो चिंता मत करें| वही ट्रेन का अन्य रूट शायद आपको कन्फॉर्म टिकट दिला सकता हैं| चलिए इसे समझते हैं, आपको 'ए' स्टेशन से 'बी' स्टेशन तक जाना हैं, लेकिन अगर इस मार्ग कि सभी टिकट पहले हि बुक हो गयी हैं तो आपको या तो वेटिंग टिकट लेना पडेगा या दुसरी ट्रेन में रिजर्वेशन चेक करना होगा| लेकिन कई बार अन्य स्टेशन से या पिछले स्टेशन से 'बी' स्टेशन तक टिकट अवेलेबल हो सकता हैं| इसके साथ ही टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन के लिहाज से कोटा होता हैं।
अब टिकट बुक करते समय मैन्युअली हर स्टेशन से जहां जाना चाहते हैं उस स्टेशन तक रिजर्वेशन चेक करना आसान नही हैं और इसमें काफी समय लग सकता हैं|
ऐसे स्थिती में इस ऐप में अपने सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन टाइप करें और एक एल्गोरिथ्म आपको मदद करेंगा इस मार्ग पर सभी संभव रूटस् और अवेलेबल सीटों के साथ ट्रेन की खोज करने के लिए|
टिकट जुगाड़ एप्लिकेशन आपके लिए बहुत उपयोगी हैं जब आपको अपनी पसंद कि ट्रेन में कन्फॉर्म टिकट नहीं मिल पाता| यह एप आपके रूट पर अल्टरनेट अवेलेबल रूट और ट्रेन को सर्च करने में मदद करता हैं|

डाउनलोड: Ticket Jugaad


6) Travelkhana-Train Food Service:
Travelkhana के जरिए अब आप अपनी यात्रा के भोजन को ऑनलाइन बुक कर सकते हें| भारत में कहीं भी ट्रेन मे ट्रैवल करते समय अब आपको भेजन कि फिक्र करने कि जरूरत नही होगी| यह एप रेस्टोरेंट्स को भारतीय रेल नेटवर्क के साथ साथ पैसेंजर को जोड़ता हैं|
Travelkhana की वेबसाइट पर जाकर या प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ट्रेन, कोच और सीट नंबर, प्रस्थान और आगमन स्टेशनों, और यात्रा की तारीख का नाम देकर आप भोजन बुक कर सकते हैं।
आप ट्रेन में ही अपने पसंद का वेज, नॉन वेज और जैन थाली, सैंडविच, दक्षिण भारतीय स्नैक्स, आदि अपने पसंद के स्टेशन पर मिलने के लिए ऑर्डर दे सकते हैं|

डाउनलोड: Travelkhana-Train Food Service
Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments
Lily
admin
November 30, 2019 at 11:26 AM ×

Your article is extraordinarily smart.I love to browse your diary's posts everyday and that i got vast facilitate from your blog and developed a replacement app show box free movies download
you'll check.Thanks for wonderful diary.

Reply
avatar
November 7, 2020 at 4:58 PM ×

Try this new app Bob The Robber 4 Mod Apk : which is most trending now.

Reply
avatar