अब अपने फोन को लॉक और अनलॉक करने की टेंशन खत्म।
जी हा दोस्तों अब आपको अपने फ़ोन को बार-बार लॉक और अनलॉक नहीं करना पड़ेगा। स्मार्टफोन में ऐसा बार-बार करना पड़ता है की फ़ोन को बटन से लॉक करके जेब में रखना पड़ता है। और अगर लॉक करना भूल गए तो जेब में कई बार इसारे से टच मानकर कॉल लग जाता है या फिर कोई दूसरा फंक्शन चालू हो जाता है जिससे बैट्री खत्म हो जाती है। लेकिन अब आपको इन बातो का टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब आपका फ़ोन जेब से निकालने या टेबल से उठाने पर अपने आप अनलॉक हो जायेगा और वापिस जेब में डालने या टेबल पर रखने पर अपने आप लॉक हो जायेगा। क्योकि आज हम आपके लिए एक ऐसा ही एंड्रॉइड एप्लीकेशन जिसका नाम- Gravity Screen लेकर आये है जो 2MB का ही है। जिसे अपने एंड्रॉइड फ़ोन में डालने पर फ़ोन अपने आप लॉक-अनलॉक होने लग जायेगा। इस एप्लीकेशन को आप Google Play Storeसे डाउनलोड कर सकते है या फिर यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon