ब्लॉग पर ताला लगाइए (टैक्स्ट चोरी रोकें)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0WtvG7Sow9M2_sADTS9E48OSAfhgK6416Bdq1DS2IYfu10GtVEH4dAX-aarIzqxcNTZplGlpSuytEy-NtZQirNdD3tXEH1q0X0tkVPSDeRAm06jPgkK7Gehnts4jclkV5m0PU0SGmVL4/s200/lock.png)
अपडेट- 1. ताला तोड़ना नामुमकिन नहीं होता। लेकिन फिर भी इससे कुछ हिफाजत तो होती ही है। यह ताला टैक्स्ट चोरी को नामुमकिन भले ही न बनाए, लेकिन मुश्किल तो बनाता ही है। इससे भी मज़बूत ताला अगली पोस्ट में दिया गया है।
2. यह ताला इंटरनेट एक्सप्लोरर में ही काम करता है, फायरफॉक्स में नहीं।
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के इस पेज पर किसी भी टैक्स्ट को सलेक्ट कीजिए। क्या कहा? टैक्स्ट सलेक्ट ही नहीं हो रहा। होगा कैसे? इस पर ताला जो लगा है। क्या आप भी अपने ब्लॉग पर यह ताला लगाना चाहते हैं?
ज्यादातर हिन्दी ब्लॉगर इस समस्या से परेशान हैं कि जी-तोड़ मेहनत कर वे अपने ब्लॉग पर कुछ मौलिक सामग्री डालते हैं
और कोई चोर उनकी सामग्री को कॉपी-पेस्ट कर अपने ब्लॉग पर छाप देता है। यानी मेहनत आपकी और वाहवाही उनकी। इस समस्या को दूर करने के लिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने एक खास ताला बनाया है। अगर इस ताले को आप अपने ब्लॉग की साइडबार में जगह दे देंगे तो कोई भी आपकी सामग्री चुराने की हिमाकत नहीं कर सकता। आइए जानते हैं इस ताले को लगाने की आसान सी प्रक्रिया-
1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।
2. जिस ब्लॉग पर ताला लगाना है, उसके Layout में जाएं।
3. साइडबार में Add a Gadget पर क्लिक करें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjldYsOIe957ku94MbOlTcarwrPzIRXV1mKcrZDuEG7J8PbPsXcxYmPvmjN2go8UyZbP2lBovDSSiWy2QCBneIMx9XIJRDIjinpi8v39JhlTxO3cYHPRtLNMtTsa9Oumi3ydmQX09Zr4ZQ/s400/lock-1.bmp)
4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHuaWoUJrtRuxWuRNvZXLijHYWu29r3IZae-ZLLXRtLPZtwhK62lV8XjdGlT7UeItEwvXCJiKlasL7R4q0_lXQS2xUG0MX99BnlBDtrq2iSwkW_ifNoEExdUit913QOszE3jJ-nmYSk_g/s400/lock-2.bmp)
5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में नीचे लिंक में दिया गया जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर दें।
कोड के लिए यहां क्लिक करें
तरीका इस इमेज में दिखाया गया है-
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4kAchrzzUBRiwnBcdFX7NC96VpoJ3iE3EvB8Q1L4bU97epDNaaFuTRRoSuCichbDPffjUbeM9csrVeAJ6h1Oqzy03ArgFPZjUidsC1B0-wTenpyib8JHqaKM_O0BGOug-nMgHyH6LfDM/s400/lock-3.bmp)
6. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर इस तरह का ताला नजर आने लगेगा।
आपके ब्लॉग की साइडबार में अगर यह नजर आ रहा है तो अब आपके ब्लॉग का टैक्स्ट सुरक्षित है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon