[How to Create your own video game] बनायें अपना खुद का वीडियो गेम
क्या अापको मोबाइल या पीसी पर ढेर सारे वीडियो गेम्स खेले होगें। लेकिन क्या कभी अापने अपना ख्ाुद वीडियो गेम बनाने के बारे में भी सोचा है। लेकिन गेम्स बनाने में तो ढेर सारी कोडिंग की जरूरत होती है, अरे नहीं अब ऐसी ढेर सारी बेवसाइट हैं जो आपको अपना ख्ाुद का वीडियो गेम्स बनाने के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल्स उपलब्ध कराती हैं और वह भी बिना किसी कोडिंग के, तो आईये जानते हैं -
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidoXuo65YKMGRFk29rQLoZ9km2t5AyKk-iC132Frc1EcgArT0ftVWnFqa1A0DN79Q6zgl07K-3Rr7-tV_VkX5RkfUk6726Jwv9R112aFZSE02zt06hgNoCIxa_3g91s4i6cXzw__qUlFU/s640/Make-Your-Own-Video-Game-tips-in-hindi.png)
Flowlab
फ्लोलैब साइट से आप बेसिक गेम्स बनाने की श्ाुरूआत कर सकते हैं, यह पूरी तरह से फ्री है। यहॉ आप फेसबुक से या अपनी ईमेल अाईडी से साइन अप कर सकते हैं और गेम बना सकते हैं। आपके हाथ में गेम्स की पूरी सेंटिग्स होती हैं जिसमें आप गेम ऑब्जेक्ट्स को क्रियेट करने के साथ-साथ एडिट भी कर सकते हैं।
Sploder
स्प्लोडेर के होमपेज पर मेक अ गेम बटन दिया गया है, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको 5 गेम्स कैटेगरी मिलेंगी। आप जिस प्रकार का गेम बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिये। यहॉ गेम्स बनाने सम्बन्ध्ाी सभी टूल्स दिये गये हैं। साथ ही साथ आप गेम को पब्लिश करने से पहले उसे टेस्ट भी कर सकते हैं।
gamemaker3d
गेम मेकर 3डी अापको 3डी गेम्स बनाने की सहूलियत देता है। यहॉ पहले से कई प्रोजेक्ट दिये गये होते हैं या तो आप उनको सलेक्ट कर सकते हैं अगर नहीं तो अाप कोई नया प्रोजेक्ट बना सकते हैं। अगर आप एडवांस यूजर हैं तो अापके लिये गेम्स डियाजन का सोर्सकार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। यहॉ साउण्ड, एनीमेशन और लाइट जैसे काफी सारे टूल्स उपलब्ध है जो एक 3डी गेम बनाने के लिये जरूरी होते हैं।
appsgeyser
एप्सगियर आपको एंड्राइड फोन के लिये फ्री गेम्स बनाने की आजादी देता है। वह भी बिना किसी कोडिंग के इसमें गेम बनाना किसी बच्चे का ख्ोल है। यहॉ एंड्राइड गेम्स की 31 कैटगरी है। जिसमें क्विज गेम्स भी शामिल हैं। यह अापको गूगल प्ले स्टोर पर गेम पब्लिश कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon