How To Change Blog Template In Blogger

How To Change Blog Template In Blogger
जब कोई नया ब्लॉग बनाया जाता है।  तो ब्लॉगर के Default Template का  उपयोग किया जाता है।  लेकिन ब्लॉगर का टेम्पलेट इतना आकर्षक  व Search Engine के अनुकूल (Friendly) नहीं होता है। जिससे ब्लॉग के विजिटर(Visitor) और रैंक (Rank) पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमेशा अच्छे Templates का प्रयोग किया जाना चाहिए। 
How to change blog templates in hindi
गूगल सच इंजन (Google Search Engine) ने कई बार अपने खोज अल्गोरिथम्स ( Algorithms) को अपडेट किया है।  खोज रिजल्ट( Search Results) और यूजर के अनुभव ( User Experience) को ओर बेहतर  के लिए हमेशा कार्यरत रहता है।  अब मोबाइल सर्च (Mobile Search) को भी गूगल रैंक (Google Rank) का हिस्सा माना जाता है।  इसलिए यह जरुरी हो जाता है की ब्लॉग के डिज़ाइन व Templates Mobile Friendly  हो।
इसके लिए थर्ड पार्टी टेम्पलेट्स ( Third Party Templates ) का उपयोग कर सकते है।  जो की ऑनलाइन मुफ्त( Free)  मिल जाते है।  आप चाहे तो खरीद भी सकते है।
गूगल रैंक को बेहतर बनाने के लिए जरुरी होता है की जो टेम्पलेट या थीम आप उपयोग करते है।  वह तेज़ी से लोड ( Quick Load) हो और Mobiles, Tablets आदि Devices  के अनुरूप हो।
आज  मै आपको बताऊंगा की ब्लॉगर ( Blogger) में ब्लॉग  इनस्टॉल( Install)  करते है। 
  1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड ओपन करे। 
  1. यहाँ टेम्पलटस लिंक पर क्लिक करे। 
How To Change Blog Template In Blogger
  1. आपको एक पॉप-उप विंडो दिखाई देगी , जहाँ दाई और ऊपर कार्नर में Backup and Restore का लिंक होगा।  उस पर क्लिक करे।  
How To Change Blog Template In Blogger
  1. नया टेम्पलटस को इनस्टॉल करने से पहले पुराने टेम्पलेट्स का बैकअप  जरूर लेले।  इसके लिए Download Full Templates पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।  
How To Change Blog Template In Blogger
  1. अब आप Choose Templates पर क्लिक करके टेम्पलेट्स की XML File को अपलोड कर दे। 
How To Change Blog Template In Blogger
  1. बस कुछ ही देर में नया टेम्पलेट्स इनस्टॉल हो जायेगा।  

यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से आप बता सकते है।  

 Search engines like Google has updated its search algorithms

Change Or Install Blogger Templates


Previous
Next Post »