अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें ? ( In Hindi )

अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें ? ( In Hindi )

How To Create Name Ringtone In Hindi

Apna Naam Ringtone Bane Ki Puri Jankari Hindi Me

Hi Friends, क्या आप अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन ( Naam Ringtone ) रखना चाहते हैं ?

अगर हां, तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है. क्योंकि मैं इस पोस्ट में आप सभी को अपने नाम का रिंगटोन ( Naam Ringtone ) बनाने की पूरी जानकारी दूंगा.

दरअसल हमसे कई लोगो ने पूछा था की कैसे कोई भी अपने नाम का रिंगटोन ( Naam Ringtone ) बना सकता है तो इसी लिए आज मैं आप सभी के लिए ये पोस्ट लेकर आया हूँ जिससे आप अपने नाम का रिंगटोन ( Naam Ringtone ) बनाकर इसे अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं.

जैसे की आप इस प्रकार का रिंगटोन रख सकते हैं .....


आपका फ़ोन बज रहा है ( आपका नाम ) जी > ( Naam Ringtone ) 

योर फ़ोन इस रिंगिंग .....> ( Naam Ringtone ) 

प्लीज पिक अप द फ़ोन .....> ( Naam Ringtone ) 

प्लीज आंसर थे फ़ोन .....> ( Naam Ringtone ) 

अपना फ़ोन उठाइए ..... > ( Naam Ringtone ) इत्यादि !



सच कहूँ तो अपने नाम का रिंगटोन ( Naam Ringtone ) बनाना काफी आसान है और इसकी पूरी जानकारी मैं निचे दे रहा हूँ.

तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसे सेट कर सकते हैं.

How To Create Name Ringtone In Hindi 

Apna Naam Ringtone Bane Ki Puri Jankari Hindi Me


STEP 1. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेबसाइट पर जाने के लिए निचे क्लिक करें.
 


STEP 2. उसके बाद वहां स्थित बॉक्स में सिर्फ अपना नाम लिखकर सर्च करें.
 
STEP 3.  सर्च करने के बाद आपको कई प्रकार के नाम रिंगटोन ( Naam Ringtone ) आपको उसके निचे मिलेगा.
STEP 4. इनमे से आप जो भी नाम रिंगटोन ( Naam Ringtone ) रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

STEP 5. उसके बाद इसे डाउनलोड करने का आपको आप्शन मिल जायेगा.
 
STEP 6. आप इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर लें और इसके बाद अपने मोबाइल के साउंड सेटिंग में जाकर इसे अपना रिंगटोन बना लें.
 
इस आसान से हिंदी ट्रिक्स के द्वारा आप काफी आसानी से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं.

आप इस आसान से ट्रिक्स के द्वारा अपना नाम रिंगटोन ( Naam Ringtone ) बनायें तथा अपने दोस्तों को भी बताएं.

तो दोस्तों, इस प्रकार हमने आपको बताया की कैसे आप अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं और फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
 

 

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Unknown
admin
September 16, 2019 at 12:02 AM ×

Sikendar.raja.plija.pikap.poyn

Reply
avatar