How to detect virus in pc in Hindi - कहीं आपके कंप्‍यूटर में वायरस तो नहीं ?

How to detect virus in pc in Hindi - कहीं आपके कंप्‍यूटर में वायरस तो नहीं ?


कम्प्यूटर वायरस (computer virus) आपके कंप्‍यूटर केे लिये बहुत हानिकारक (Harmful) हो सकता है। यह आपके नये कंप्‍यूटर को भी इतना स्‍लो बना सकता हैै कि जैसे वह बहुत पुराना हो, लेकिन यह कैसे पहचानें कि आपके कंप्‍यूटर मेंं वायरस है या नहीं ? आईये जानते हैं -

How to detect virus in pc

जैसे इंसान को कोई बीमारी होती हैै तो उसकेे लक्षण अलग से दिखाई देने लगते हैंं उसी प्रकार कम्प्यूटर वायरस (computer virus) के भी लक्षण अलग सेे दिखाई देेने लगते हैंं, इसे चैक करने के लिये आपको कुछ चीजें जॉचनी होगीं -
  • अगर अापके ब्राउज़र (Browser ) का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन (default search engine) अचानक से बदल जाता है। 
  • आपके ब्राउजर में आपको ऐसे बहुत सारे टूलबार दिखाई दे रहे हैं जो आपने इंस्‍टॉल ही नहीं किये थ्‍ो। 
  • आपको सर्फिंग के दौरान कई सारे बेकार विज्ञापन पॉपअप (Useless advertising popups) दिखाई देते हैं। 
  • आपका वेबपेज अनावश्‍यक रूप से ध्‍ाीरे लोड रहा है। 
  • आपके कंप्‍यूटर की स्‍पीड बहुत स्‍लो गयी हैं। 
  • कुछ ऐसे प्रोग्राम दिखाई दे रहे हैं जिन्‍हें आपके इंंस्‍टॉल नहीं किया है। 

How to remove virus in pc

  • किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले र्इ-मेल को कम्प्यूटर में नही खोलना चाहिए 
  • जिस र्इ-मेल आइडी को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को नही खोलना चाहिए। 
  • नकली और पाइरेटेड सी0 डी0 व डी0वी0डी0 का यूज कम्प्यूटर में नही करना चाहिए। 
  • किसी दूसरे कम्प्यूटर की पेन ड्राइव अपने कम्प्यूटर में लगाये तो उसे एन्‍टीवायरस दवारा स्केन कर लेना चहिए।
Previous
Next Post »