3:50 PM
 
6
अगर आप चाहे तो अपने Android मोबाइल को एक रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को आपरेट करने के लिए !इसके लिए आप को एक सॉफ्टवेर जिसका नाम team viewer है को डाउनलोड करना पड़ेगा !team viewer कोई नया सॉफ्टवेर नहीं है इन्टनेट का इस्तेमाल करने वाले ज़यादातर लोगों को इसके बारे में पहले से जानकारी है क्यों की इस सॉफ्टवेर के द्वारा एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को ऑपरेट किया जाता है !

तो आईये देखते हैं की मोबाइल के द्वारा दूर से किसी लैपटॉप या कंप्यूटर को कैसे ऑपरेट किया जा सकता है!

सबसे पहले आप के पास कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए !
फिर आप team viewer के वेबसाइट से अपने कंप्यूटर के लिए team viewer सॉफ्टवेर को डाउनलोड कीजिये और अपने एंड्राइड मोबाइल मेंgoogle play से team viewer का सॉफ्टवेर डाउनलोड कीजिये !

कंप्यूटर में सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के बाद उसको इंस्टाल कीजिये और फिर सॉफ्टवेर को रन कीजिये ! अब आप के डेस्कटॉप पर team viewer का एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे आप को Your ID और Password लिखा हुवा मिलेगा ! Your ID के आगे लिखे हुवे शब्दों को आप नोट कर लीजिये क्यों की ये आप के कंप्यूटर का ID है ये हर कंप्यूटर का अलग अलग होता है और password के आगे लिखे हुवे शब्द आप के कंप्यूटर का पासवर्ड है उसको भी नोट कर लीजिये !



अब अपने android मोबाइल में इस सॉफ्टवेर को रन कीजिये! मोबाइल में सॉफ्टवेर को ओपन करते ही Team viewer ID का Option आयेगा, यहॉ अपने कंप्यूटर से नोट की गई ID को Type कर दीजिये और फिर नीचे दिये गये Remote Control Button को दबा दीजिये!


इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा, Password जो आपने अपने कंप्यूटर से नोट किया था उसे टाइप कीजिये ! पासवर्ड टाइप करने के कुछ ही देर में आपका कंप्यूटर आपके एंड्राइड मोबाइल पर होगा और आप दुनिया में कहीं से अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा अपने कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकते हैं !मोबाइल के द्वारा कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए बहुत ज़रूरी है की आप का कंप्यूटर ऑन हो और इन्टरनेट से जुड़ा हुवा हो !
Previous
Next Post »