समर सरप्राइज ऑफर Vs धन धना धन ऑफर, कौन है बेहतर

समर सरप्राइज ऑफर Vs धन धना धन ऑफर, कौन है बेहतर

जियो ऑफर जियो ऑफर






TRAI के आदेश के बाद पहले तो Jio ने समर सरप्राइज ऑफर वापस लिया, लेकिन अब कंपनी ने वैसा ही एक ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर का नाम धन धना धन रखा गया है. इसे खास कर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो समर सरप्राइज ऑफर का हिस्सा नहीं बने हैं.
आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह धन धना धन ऑफर जियो के समर सरप्राइज ऑफर से कैसे अलग है. या फिर इन दोनों प्लान में बेहतर कौन है.
समर सरप्राइज के तहत 99 रुपये के रिचार्ज के बाद 303 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज का ऑप्शन था. यानी 303+99 का रिचार्ज कराने के बाद 3 महीने तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1GB डेटा का प्रावधान है. यानी 403 रुपये में 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग. इससे ऊपर रिचार्ज के साथ भी यह ऑफर लागू होता है जिसमें ज्यादा डेटा मिलेगा. इसके अलावा एक 499 रुपये का भी पैक दिया गया था जिसे रिचार्ज कराने पर हर दिन 2GB डेटा का प्रावधान है.
धन धना धन ऑफर के तहत भी आपको 99 रुपये का रिचार्ज कराना आवश्यक है. इसके अलावा 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिससे हर महीने आपको 1GB 4G डेटा मिलेगा. कुल मिला कर 5 रुपये आपको अब ज्यादा देना होगा . इसका दूसरा पैक 509 रुपये का है जिसमें हर दिन 2GB 4G डेटा दिया जाएगा. अब खुद आंदाजा लगा सकते हैं कि Jio धन धना धन ऑफर भी कमोबेश समर सरप्राइज जैसा ही है.
जियो ने समर सरप्राइज ऑफर वापस लेते वक्त ही यह ऐलान कर दिया था कि पहले से जिन्होंने समर सरप्राइज ऑफर लिया है उन्हें तीन महीने तक फ्री सर्विस मिलती रहेगी.

Previous
Next Post »