Amazon ऑडियो सेल: बड़े ब्रांड्स पर मिल रही है 60% तक छूट

Amazon ऑडियो सेल: बड़े ब्रांड्स पर मिल रही है 60% तक छूट.

 Amazon इंडिया ने बुधवार यानि आज अमेजन ऑडियो सेल का आयोजन किया है. जिसके तहत बड़े ऑडियो ब्रांड्स जैसे JBL, Bose, Audio Technica, Sony, Sennheiser और Philips के ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. अगर आप कोई भी ऑडियो प्रोडक्ट लेने की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है.

कम कीमत वाले सेंगमेंट की बात करें तो Audio Technica ATH-COR150bk इन-इयर हेडफोन्स को 999 रुपये की जगह 649 रुपये में खरीदा जा सकता है. Skullcandy Rail S2LEZ-J569 इन-इयर वायर्ड इयरफोन्स वेबसाइट पर 899 रुपये की कीमत की जगह 315 रुपये में मिल रहा है. वहीं AmazonBasics  इन-इयर हेडफोन्स को ऑफर के बाद 499 रुपये की जगह 399 रुपये में खरीदा जा सकता है.
माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट मिलकर लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन 
Philips SHE3590WT/98 इन-इयर हेडफोन अभी 369 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 495 है. अगर आप ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो Portronics shell ब्लूटूथ स्पीकर को 1,299 रुपये की जगह 799 रुपये में खरीदा जा सकता है. Philips SPA-60 2.0 स्पीकर सिस्टम को डिस्काउंट के बाद 619 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि आमतौर पर इसकी कीमत 799 रुपये रहती है.
थोड़ा हायर रेंज प्रोडक्ट्स की तरफ बढ़ें तो SoundMagic E10C इन-इयर हेडफोन अमेजन इंडिया पर 1,899 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है वैसे इसकी कीमत 3,199 रुपये है. Sony MDR-XB450 ऑन-इयर एक्सट्रा बेस हेडफोन को ऑफर में 2,190 में खरीदा जा सकता है.
4,490 रुपये की कीमत वाले JBL Clip 2 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर को 2,899 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Sennheiser HD 598 SE ओवर इयर हेडफोन को 18,990 रुपये की जगह 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले Sony SA-D100 4.1 मल्टिमीडिया स्पीकर को 8,990 रुपये की जगह 8,222 रुपये में खरीद कर ग्राहक सेल का लाभ ले सकते हैं. बाकी ऑफर्स अमेजन इंडिया के वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं!

Previous
Next Post »